WPL Auction 2025: यूपी वॉरियर्स ने ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों पर लगाया निशाना, जानें कितनी खर्च की रकम; देखें फुल स्क्वॉड
UP Warriorz: महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने तीन खिलाड़ियों को खरीदा. तीन खिलाड़ियों के साथ यूपी की टीम पूरी हो गई.
UP Warriorz Full Squad WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन में तीन खिलाड़ियों को खरीदा. टीम के पास तीन ही स्लॉट खाली थे. टीम ने 2024 के महिला प्रीमियर लीग के बाद अपनी कोर टीम को रिटेन किया था. ऐसे में उन्हें ऑक्शन में ज्यादा जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं पड़ी. टीम के पास तीन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 3.9 करोड़ रुपये की रकम मौजूद थी.
हालांकि टीम ने तीन खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये से भी कम की रकम में खरीद लिया. टीम ने तीन खिलाड़ियों के रूप में भारत की आरुषि गोयल, भारत क्रांति गौड़ और ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग को खरीदा. इन खिलाड़ियों को खरीदने में टीम ने सिर्फ 50 लाख रुपेय खर्च किए.
ऑक्शन में टीम ने सबसे बड़ी बोली ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग पर लगाई. अलाना को यूपी ने 30 लाख रुपये की कीमत में खरीदा. इसके अलावा आरुषि गोयल और क्रांति गौड़ को टीम ने 10-10 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ लिया. इन खिलाड़ियों के साथ यूपी वॉरियर्स का 18 प्लेयर्स का स्क्वॉड पूरा हो गया.
यूपी वॉरियर्स के जरिए रिटेन किए गए खिलाड़ी
एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश.
WPL 2025 के लिए यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़ और अलाना किंग.
2024 के सीजन में यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन
महिला प्रीमियर लीग 2024 के सीजन में यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद थी. टीम ने 8 लीग मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के सीजन में टीम कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढ़ें...