(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL 2024 Auction: शबनीम इस्माइल की मुंबई इंडियंस में एंट्री, फ्रेंचाइजी ने इस खास वीडियो के साथ किया वेलकम
Shabnim Ismail: दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने अपनी स्क्वाड में शामिल कर लिया है. फ्रेंचाइजी ने खास अंदाज में शबनीम का स्वागत भी किया है.
Shabnim Ismail In Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल बर बड़ा दांव लगाया. इस फ्रेंचाइजी ने 1.20 करोड़ रुपए में शबनीम को अपने पाले में किया. शबनीम की मुंबई में एंट्री होते ही फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक खास वीडियो शेयर किया गया.
इस वीडियो में एक महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर को दिखाया गया है. यह महिला पुष्पा भट्ट हैं, जो कि एक प्रोफेशनल बाउंसर भी रह चुकी हैं. इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि शबनीम आपको पुष्पा अपने चेहरे पर मुस्कान लिए मुंबई की हर गली और मोड़ों से गुजरने में मदद करेगी. वीडियो में पुष्पा भी यह कहते हुए नजर आ रही है कि यह ऑटो मुंबई इंडियंस की खिलाड़ियों के लिए हैं. वह यह भी कहती हैं कि टीम में नई खिलाड़ी आ गई है.
Dear Shabnim Ismail,
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 9, 2023
Pushpa Bhatt is an auto rickshaw driver and was a professional bouncer; she’ll help you navigate the twists and turns of the city with a smile on her face. 💙
Welcome to Mumbai, welcome to the #OneFamily. 🏠#AaliRe #TATAWPLAuction #WPLAuction pic.twitter.com/QG6ODAszSx
शबनीम इस्माइल 35 साल की हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2007 यानी पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रही हैं. इस तेज गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 300 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.
The Mumbai Indians add Shabnim Ismail to strenthen their pace attack 🔥🔥#TATAWPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/XTGgLyim5d
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
गेंदबाजी औसत और इकोनॉमी रेट है लाजवाब
शबनीम ने अब तक 127 वनडे मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने 19.95 की गेंदबाजी औसत 3.70 के दमदार इकोनॉमी रेट से बॉलिंग करते हुए 191 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने 113 मुकाबलों में 18.62 की बॉलिंग एवरेज और 5.77 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 123 विकेट निकाले हैं.
यह भी पढ़ें...