Shabnim Ismail In Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल बर बड़ा दांव लगाया. इस फ्रेंचाइजी ने 1.20 करोड़ रुपए में शबनीम को अपने पाले में किया. शबनीम की मुंबई में एंट्री होते ही फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक खास वीडियो शेयर किया गया.
इस वीडियो में एक महिला ऑटो रिक्शा ड्राइवर को दिखाया गया है. यह महिला पुष्पा भट्ट हैं, जो कि एक प्रोफेशनल बाउंसर भी रह चुकी हैं. इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि शबनीम आपको पुष्पा अपने चेहरे पर मुस्कान लिए मुंबई की हर गली और मोड़ों से गुजरने में मदद करेगी. वीडियो में पुष्पा भी यह कहते हुए नजर आ रही है कि यह ऑटो मुंबई इंडियंस की खिलाड़ियों के लिए हैं. वह यह भी कहती हैं कि टीम में नई खिलाड़ी आ गई है.
शबनीम इस्माइल 35 साल की हैं. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2007 यानी पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रही हैं. इस तेज गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 300 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं.
गेंदबाजी औसत और इकोनॉमी रेट है लाजवाब
शबनीम ने अब तक 127 वनडे मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने 19.95 की गेंदबाजी औसत 3.70 के दमदार इकोनॉमी रेट से बॉलिंग करते हुए 191 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में इस खिलाड़ी ने 113 मुकाबलों में 18.62 की बॉलिंग एवरेज और 5.77 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 123 विकेट निकाले हैं.
यह भी पढ़ें...