WPL Auction: वीमेन्स प्रीमियर लीग ने बदली कई महिला क्रिकेटर्स की ज़िंदगी, करोड़ों मिलने पर कोई खरीदेगा घर तो कोई...
WPL Auction 2023: महिला आईपीएल के ऑक्शन से कई भारतीय खिलाड़ियों के सपने पूरे होंगे. खिलाड़ी इन पैसों से अपनी तमाम ख्वाहिशें पूरी करना चहाती हैं.
WPL 2023, Indian Women Players Dream: वीमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल इस साल पहली बार खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च से होगी और फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले बीती 13 फरवरी, सोमवार को इसके लिए जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ऑक्शन का आयोजन हुआ, जहां 30 विदेशी समेत कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें पांच फ्रेंचाइज़ी ने कुल 59.5 करोड़ रुपए की रकम खर्च की. महिला भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं.
मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ की प्राइज़ मनी देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा कई भारतीय क्रिकेटर्स करोड़पति बनीं. करोड़ों कमाने वाली कई भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में मिले पैसों से अपने-अपने सपनों को साकार करेंगी. इसमें कुछ खिलाड़ी घर खरीदना चहाती हैं. वहीं बाकी अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग ख्वाहिशें हैं.
करोड़ों मिलने पर कोई खरीदेगा घर तो कोई...
भारतीय टीम की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.90 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. ऋचा इन पैसों से अपना एक सपना पूरा करना चहाती हैं. ऋचा ने बताया, “मेरे मापा-पिता का एक सपना था कि मैं इंडिया के लिए खेलूं. मैं अपनी टीम की कप्तानी करना चहाती हूं और इंडिया के लिए एक बड़ी ट्रॉफी जीतना चहाती हूं. मैं अपने माता-पिता के लिए कोलकाता में एक फ्लैट खरीदना चहाती हूं. मेरे माता-पिता वहीं बस जाएं और अपनी ज़िंदगी को एंजॉय करें.”
इसके अलावा टीम की स्टार स्पिनर राधा यादव भी एक घर खरीदना चहाती हैं. राधा को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रूपए की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. वो भी चहाती हैं कि उनका परिवार अच्छे से रहे और जीवन का आनंद ले. राधा और ऋचा घोष की तरह बाकी खिलाड़ियों ने कई सपने देखे हैं और अब सभी के सपने साकार होंगे.
ये भी पढ़ें...