WPL and IPL first match Similarity: वीमेंस प्रीमियर लीग का सपना आखिरकार सच हो गया. शनिवार को इस लीग की ग्रैंड ओपनिंग की गई. वहीं पहले ही मैच में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली. आईपीएल के तरह शुरू हुई यह लीग ने अपने पहले मुकाबले में आईपीएल की पहले मैच की यादें ताजा कर दीं. शनिवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों के अंतर से हराया. आज हम आपको बताएंगे की महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच और आईपीएल के पहले मैच क्या समानताएं रहीं.
140 रनों से ज्यादा से मिली जीत
वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात के सामने स्कोर बोर्ड पर 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया यहीं नजारा आईपीएल के भी पहले मैच में देखने को मिला था. वहीं लक्ष्म का पीछा करने वाली टीम 100 रन के अंदर आलआउट हो गई. जहां गुजरात जाएंट्स की टीम सिर्फ 64 रन बना सकी वहीं आईपीएल के पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम सिर्फ 82 रन बना पाई थी. दोनों ही मुकाबले में टीमों को 140+ रन से जीत मिली थी. एक ओर मुंबई इंडियंस ने शनिवार को हुए मुकाबले में गुजरात को 143 रनों से मात दी. तो वहीं आईपीएल के पहले मुकाबले में कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 140 रनों से हराया था.
हरमनप्रीत ने किया था बल्ले से धमाका
वीमेंस प्रीमियर लीग और आईपीएल के और संयोग बाउंड्री से बना. दरअसल, आईपीएल के पहले मैच में ब्रेंडन मैकलम का तूफान देखने को मिला था. उन्होंने पहले मुकाबले में ही शतक जड़ा था. इस मैच में उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा छक्के लगाए थे. वहीं वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में हरमनप्रीत ने बल्ले से धमाका किया. उन्होंने पहले मुकाबले में ही शानदार अर्धशतक लगाया. हरमन के बल्ले से भी इस मैच में एक दर्जन से ज्यादा चौके जड़े.
यह भी पढ़ें: