WPL में परफेक्ट रहा मुंबई इंडियंस का दांव, महिला T20 वर्ल्ड कप में खूब रन जड़ रही है यह खिलाड़ी
Women's T20 WC 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नताली सिवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हुई हैं. WPL में वह मुंबई इंडियंस की स्क्वाड का हिस्सा हैं.
Nat Sciver: मुंबई इंडियंस ने फरवरी में हुए WPL के पहले ऑक्शन में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर नताली सिवर (Nat Sciver) पर बहुत बड़ा दांव लगाया था. मुंबई फ्रेंचाइजी ने नताली को 3.2 करोड़ में खरीदा था. वह ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर के साथ संयुक्त रूप से WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी रही थीं. अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि मुंबई फ्रेंचाइजी ने WPL ऑक्शन में एकदम सटीक दांव लगाया था.
नताली सिवर अब तक महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के चार मुकाबलों में 176 रन जड़ चुकी हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं. इन चार पारियों में वह दो बार नॉट आउट भी रही हैं. ऐसे में उनका बल्लेबाजी औसत 88 का रहा है. यहां खास बात यह कि इस दमदार बल्लेबाजी औसत के साथ नताली का स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा है. उन्होंने अब तक 147.89 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं.
नताली का यह प्रदर्शन देख मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी बेहद खुश होगी. उन्हें WPL के आगामी सीजन में नताली की इस जबरदस्त फॉर्म का फायदा मिलेगा. वैसे मुंबई की टीम में नताली के साथ-साथ हरमनप्रीत कौर, एमिलिया कैर और हैली मैथ्यूज जैसी दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद हैं. एमिलिया कैर और हैली मैथ्यूज ने भी इस वर्ल्ड कप में अब तक दमदार प्रदर्शन किया है.
ऐसी है मुंबई की स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर, नाट सिवर, एमिलिया कर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, दारा गुजराल, साईका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लोए ट्रायोन, हुमाएरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिश्ट और जिंतामनी कलिटा।
नताली सिवर का अब तक का परफॉर्मेंस
इंग्लैंड की इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर का खेल वैसे हमेशा से ही जबरदस्त रहा है. 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली इस खिलाड़ी ने अब तक 107 टी20 मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 79 विकेट भी चटकाए हैं. वनडे में भी नताली का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. वनडे फॉर्मेट में यह खिलाड़ी तीन हजार से ज्यादा रन बनाच चुकी है और इस दौरान उन्होंने 65 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: एक वक्त भविष्य के कप्तान माने जा रहे थे केएल राहुल, लेकिन जानें कैसे गंवा दी उप-कप्तानी