Women's IPL Auction 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में खिलाड़ियों के ऑक्शन के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को महिला ऑक्शनर संपन्न कराएंगी. महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 5 फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं और बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए मुंबई की रहने वाली मल्लिका आडवाणी को इसके लिए चुना है.
इससे पहले जब इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के ऑक्शन की प्रक्रिया को आयोजित किया गया है तो उसमें ह्यूज एडमिड्स, रिचर्ड मैडली और चारू शर्मा ने ऑक्शनर की भूमिका को अदा किया. बीसीसीआई की तरफ से महिला खिलाड़ियों के ऑक्शन के लेकर सभी पांचों फ्रेंचाइजियों को नियमों की जानकारी भी दे दी गई है.
सभी फ्रेंचाइजियों को अपने दल में कम से कम 15 खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ कम से 9 करोड़ रुपए खर्च ही करने होंगे. सभी फ्रेंचाइजियों को 12 करोड़ रुपए का पर्स वैल्यू दिया गया है जिसमें वह अपनी टीम में अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं.
बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई महिला आईपीएल को लेकर जानकारी में उन्होंने बताया कि एक टीम को कम से कम अपने दल में 15 खिलाड़ी शामिल करने होंगे वहीं अधिकतम यह सीमा 18 तक होगी. बता दें कि महिला आईपीएल को लेकर कुल 409 खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए हैं जिसमें से 246 भारतीय खिलाड़ी और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
इस तरह नीलामी के दौरान चलेगी बोली प्रक्रिया
13 फरवरी को होने वाली नीलामी प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों की बोली को लेकर भी बीसीसीआई ने जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें जब तक किसी खिलाड़ी की बोली 1 करोड़ रुपए से कम है तो उसे 5-5 लाख रुपए करके बढ़ाया जाएगा. इसके बाद 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ रुपए तक 10 लाख और 2 से 3 करोड़ तक 20 लाख रुपए एक बार में बढ़ा दिए जायेंगे. वहीं 3 करोड़ रुपए से अधिक होने पर ऑक्शनर पर निर्भर करेगा की इसे कितना बढ़ाता है लेकिन यह 20 लाख रुपए से कम नहीं होगी.
महिला खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन 13 फरवरी को मुंबई में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक सेट के बाद फ्रेंचाइजियों को 10-10 मिनट का एक ब्रेक भी मिलेगा.
यह भी पढ़े...