WPL Player Auction 2023: दो तारीखें और दो वेन्यू, महिला खिलाड़ियों की नीलामी के लिए BCCI इसी हफ्ते लेगा फैसला
Women's Premier League: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन इसी साल मार्च में आयोजित होने के आसार हैं. ऐसे में BCCI जल्द से जल्द खिलाड़ियों की नीलामी की प्रकिया पूरी करना चाहता है.
WPL Players' Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की दो तारीखें सामने आई हैं. दो वेन्यू भी सामने आए हैं. माना जा रहा है कि 11 फरवरी को नई दिल्ली या 13 फरवरी को मुंबई में यह नीलामी आयोजित हो सकती है. BCCI अगले दो से तीन दिन में इन दो तारीखों और दो वेन्यू में से किसी एक को फाइनल करेगा. कुल मिलाकर इसी हफ्ते महिला खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख और जगह पता चल जाएगी.
इससे पहले 6 फरवरी को मुंबई में यह नीलामी आयोजित करने का विचार चल रहा था, ताकि महिला प्रीमियर लीग की सभी 5 टीमों को तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त मिल सके. हालांकि BCCI को एक बड़े कारण से यह शेड्यूल बदलना पड़ा. दरअसल, महिला प्रीमियर लीग की कुछ फ्रेंचाइजी इस वक्त SA20 और ILT20 में व्यस्त हैं, जिनके फाइनल मुकाबले 11 और 12 फरवरी को खेले जाने हैं. ऐसे में इन फ्रेंचाइजियों का सपोर्ट स्टाफ नॉक आउट स्टेज के दौरान नीलामी में शामिल नहीं हो सकता था. ऐसे में फ्रेंचाइजियों ने BCCI से ऑक्शन की तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी.
हाल ही में WPL के लिए टीमों की नीलामी हुई थी. पहले सीजन में 5 टीमें खेलेंगी. ऐसे में इन 5 फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए 17 कंपनियों के बीच होड़ थी. यहां IPL की मुंबई इंडियंस, रॉयल चेलैंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के हाथ एक-एक टीम आई. अन्य दो टीमें अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदी. इन 5 टीमों की बिक्री कुल 4670 करोड़ रुपए में हुई थी.
हर टीम को ऑक्शन पर्स में मिलेंगे 12 करोड़
टीमों की नीलामी होने के बाद अब खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12-12 करोड़ होंगे. हर टीम में 15 से 18 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे. इनमें 7 खिलाड़ी विदेश हो सकते हैं. प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनमें एक एसोसिएट देश से होना जरूरी है. अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 10 और 20 लाख बेस प्राइज वाली कैटेगरी है और कैप्ड प्लेयर्स के लिए 30, 40 और 50 लाख रुपए बेस प्राइज वाली कैटगरी बनाए जाने की जानकारी है. महिला IPL का पहला सीजन 4 से 24 मार्च के बीच खेले जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...