PSL में बाबर आजम की सैलरी से ज्यादा है 15 WPL खिलाड़ियों की कीमत, स्मृति मंधाना तो पाक कप्तान से ढाई गुना आगे
WPL ऑक्शन में महिला खिलाड़ियों को मिली दमदार कीमत की तुलना अब पाकिस्तान सुपर लीग में दिग्गजों को मिलने वाली सैलरी से हो रही है.
WPL Auction 2023: मंगलवार (13 फरवरी) को हुए महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. 5 फ्रेंचाइजी टीमों ने 87 खिलाड़ियों पर कुल 59.50 करोड़ रुपए खर्च कर डाले. यहां 20 खिलाड़ी तो ऐसी रहीं, जिन्हें एक करोड़ से ज्यादा दाम मिले. मज़े की बात यह है कि इन 20 में से 15 खिलाड़ियों की सैलरी तो पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे महंगे दाम पाने वाले बाबर आजम से भी ज्यादा है.
पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा सैलरी प्लेटिनम कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को मिलती है. इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1.7 लाख डॉलर (1.40 करोड़ रुपए) तक अधिकतम सैलरी मिल सकती है. इस कैटेगरी में बाबर आजम समेत शाहीन अफरीदी और रिज़वान जैसे कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.
इधर, पहली बार जब महिला प्रीमियर लीग का ऑक्शन हुआ तो 15 खिलाड़ियों की कीमत पाकिस्तान के इस प्लेटिनम कैटेगरी की अधिकतम सीमा को पार कर गई. स्मृति मंधाना, एश्ले गार्डनर और नताली सिवर तो कुछ ऐसी खिलाड़ी रहीं, जिनके दाम बाबर आजम की मिलने वाली सैलरी से ढाई गुना तक ज्यादा हो गए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम भी बने.
Given the salary differences between PSL and WPL, I am sure Babar Azam won't mind playing in WPL if given the opportunity. His strike rate also perfectly suits women's cricket.
— ✨ (@Kourageous7) February 13, 2023
WPL की इन खिलाड़ियों को मिले बाबर की सैलरी से ज्यादा दाम
1. स्मृति मंधाना (भारतीय बल्लेबाज): 3.40 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
2. एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपए (गुजरात जायंट्स)
3. नताली सिवर (इंग्लिश ऑलराउंडर): 3.20 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
4. दीप्ति शर्मा (भारतीय ऑलराउंडर): 2.60 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़)
5. जेमिमा रोड्रिगेज़ (भारतीय बल्लेबाज): 2.20 करोड़ रुपए (दिल्ली कैपिटल्स)
6. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज): 2 करोड़ रुपए (गुजरात जायंट्स)
7. शेफाली वर्मा (भारतीय बल्लेबाज): 2 करोड़ रुपए (दिल्ली कैपिटल्स)
8. पूजा वस्त्रकार (भारतीय ऑलराउंडर): 1.90 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
9. ऋचा घोष (भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज): 1.90 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
10. सोफी एकलस्टोन (इंग्लिश ऑलराउंडर): 1.80 करोड़ रुपए (यूपी वारियर्ज़)
11. हरमनप्रीत कौर (भारतीय ऑलराउंडर): 1.80 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
12. एलिसी पैरी (ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर): 1.70 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
13. रेणुका सिंह (भारतीय गेंदबाज): 1.50 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
14. यास्तिका भाटिया (भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज): 1.50 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस)
15. मारीजाने काप (दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर): 1.50 करोड़ रुपए (दिल्ली कैपिटल्स)
यह भी पढ़ें...