WPL Points Table, Mumbai Indians: वीमेंस प्रीमियर लीग का रोमांच भारत में सिर-चढ़कर बोल रहा है. इसके शुरुआत के बाद से ही इसमें एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस टूर्नामेंट में अबतक 5 मैच खेला जा चुके हैं. इसमें मुंबई की टीम ने अबतक सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. मुंबई ने अबतक खेले गए अपने दो मुकाबले में दोनों में शानदार जीत दर्ज की इस जीत के दम पर वह प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंक और +5.185 नेट रनरेट के साथ टॉप पर कायम है.
2 जीत के बाद भी दिल्ली दूसरे स्थान पर
मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने भी अबतक वीमेंस प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है. दिल्ली की टीम ने भी अबतक खेले गए दो मुकाबले में दोनों में जीत दर्ज की है. इस दो जीत के दम पर दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंक और +2.550 के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. दिल्ली और मुंबई की टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में टॉप के स्थान के लिए इनदोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग होगी.
बाकी टीमों का क्या है हाल
मुंबई और दिल्ली के बाद प्वाइंट्स पर यूपी वॉरियर्स तीसरे स्थान पर काबिज है. यूपी ने अबतक 2 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 1 मैच में टीम को जीत मिली है. वहीं एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यूपी की टीम अभी 2 अंक और -0.864 नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है.
यूपी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर काबिज है. बैंगलोर की टीम के लिए अबतक टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है और टीम 2 मैचों में एक भी मैच जीत नहीं सकी है. आरसीबी का नेट रनरेट -3.176 है.
आरसीबी के बाद प्वाइंट्स टेबल के आखिरी स्थान पर गुजरात जाएंट्स काबिज है. गुजरात की टीम भी टूर्नामेंट में अबतक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. वहीं टीम को पहले ही मुकाबले में मुंबई से बड़ी हार मिली थी. गुजरात का नेट रनरेट -3.765 है.
यह भी पढ़ें: