(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL Points Table: मुंबई टॉप पर बरकरार, आरसीबी का भी खुला खाता, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल
WPL Points Table: विमेंस प्रीमियर के प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई का दबदबा बरकरार है.टीम अपने सभी पांच मैचों में जीत के साथ टॉप पर बरकरार है.
WPL 2023 Points Table, Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई का दमदार प्रदर्शन जारी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वीमेंस प्रीमिर लीग में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, सभी पांचों मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को जीत मिली है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट भी शानदार है. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट +3.325 है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 5 मैचों में 4 जीत दर्ज कर चुकी है और 8 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल पर टॉप पर काबिज है.
आरसीबी का भी खुला खाता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का खाता भी प्वाइंट्स टेबल पर खुल गया है. बुधवारो को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी को हराया. आरीसीबी की यह टूर्नामेंट की पहली जीत थी. इस जीत के साथ ही आरसीबी के प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंक हो गए हैं. वहीं -1.550 नेट रन रेट के साथ आरसीबी अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के अलावा यूपी वारियर्स 5 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाए हुए है.
गुजरात आखिरी स्थान पर
प्वाइंट्स टेबल के आखिरी स्थान पर गुजरात जाएंट्स की टीम पहुंच गई है. गुजरात ने अभी तक इस वीमेंस प्रीमियर में कुल 5 मैच खेले हैं. इन पांच मैचों में टीम को सिर्फ 1 जीत मिली है. जबकि 4 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के पास अभी 2 अंक है. वहीं -3.207 नेट रन रेट के साथ वह पांचवें और आखिरी स्थान पर काबिज है. हालांकि आज गुजरात और दिल्ली के बीच मुकाबला होना है ऐसे में टीम यह मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करने उतरेगी. गुजरात और दिल्ली के बीच आज का मुकाबला मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: