Virat Kohli: भारत के इस खिलाड़ी के खाने की प्लेट देख चौंक गए थे विराट कोहली, सुनाया मजेदार किस्सा
Virat Kohli on Saha: भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का खाने का कॉम्बिनेशन बहुत अजीब है.
Virat Kohli and Wriddhiman Saha: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के अपने एक साथी खिलाड़ी के बारे में बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, विराट कोहली ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के खाने के कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि साहा का खाने का कॉम्बिनेशन बिल्कुल अजीब है. मैं उनकी खाने की प्लेट देखकर चौंक जाता था.
बटर चिकन, रोटी के साथ खाते हैं रसगुल्ला
विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा के अजीब खाने की कॉमिनेशन का खुलासा करते हुए बताया कि वह दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते हैं. एक बार में पूरा रसगुल्ला खा जाते हैं. दरअसल विराट ने इसका खुलागा यूट्यूब चैनल वन 8 कम्यून पर कहा. उन्होंने बताया कि अगर मैं किसी के अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ कुछ खाते हुए देखा है तो वह ऋद्धिमान साहा हैं. मैने एक बार साहा के प्लेट में बटर चिकन, रोटी, सलाद और रसगुल्ला देखा था. मैने देखा कि साहा ने रोटी और सलाद की दो-तीन बाइट खाई फिर रसगुल्ला पूरा एक बार में खा गया. मैने उससे पूछा भी साहा ये क्या कर रहे हो तो उसने मुझसे कहा कि वह इसी तरह से खाते हैं.
वहीं कोहली ने यह भी बताया कि साहा को उन्होंने कई बार दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए देखा है. साहा दो-तीन बाइट दाल चावल खाता है फिर आइसक्रीम खाता है. आपको बता दें कि भारतीय टीम इस महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम के साथ विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेली थी जिसमें भारत ने दोनों सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुए ड्वेन प्रिटोरियस