SAvsIND: टेस्ट क्रिकेट में धोनी से भी 'बेस्ट' निकले साहा
साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साहा पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने विकेट के पीछे 10 कैच लपकने का कारनामा किया है.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में साहा पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने विकेट के पीछे 10 कैच लपकने का कारनामा किया है.
साहा से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 9 शिकार किया था. विकेट के पीछे एक मैच में सबसे अधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है जिन्होंने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 11 कैच लपके थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला है. इससे पहले 77 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 130 रनों पर ऑलआउट हो गई जबकि साउथ अफ्रीका की पहली पारी के 286 रनों के जबाव में भारतीय टीम सिर्फ 209 रन ही बना पाई थी.
दूसरी पारी में भारत की ओर से सबसे अधिक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को 3-3 विकेट मिला जबकि भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिया.