बंगाल क्रिकेट टीम से अलग होने के बाद रिद्धिमान साहा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ़ किया है कि अगर नॉक आउट मुकाबले में उन्हें चुना भी जाता तो भी वो टीम के लिए नहीं खेलते. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी उनकी बातचीत कई टीमों से चल रही है. बता दें कि पिछले साल  बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठा दिए थे. जिसके बाद साहा ने नाराज हो कर बंगाल की टीम से रिश्ता तोड़ दिया था. 


'मुझे इस बात को लेकर दुःख है'


बंगाल टीम से हुए विवाद पर बोलते हुए साहा ने कहा कि ये मेरे लिए दुखद था. बंगाल के लिए इतने सालों तक खेलने के बाद मुझे ये सब देखना पड़ा. ये मेरे लिए निराशाजनक है. एक खिलाड़ी के रूप में मैंने कभी भी ऐसे हालातों का सामना नहीं किया है. लेकिन अब जो हो गया है, उससे आगे बढ़ना है. लोग जब आप की ईमानदारी पर सवाल उठाते हैं तो आप को दुःख होता है. 


कैब अध्यक्ष से मिलूंगा 


उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है और मैं अब बंगाल के लिए नहीं खेलूंगा. मैंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अविषेक डालमिया को फोन पर इस बात की जानकारी दे दी थी. मैं अब उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और बंगाल टीम से अलग होने से औपचारिकताओं  को भी पूरा करूंगा. 


समय आने पर दूंगा जानकारी 


अगले सीजन की टीम को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अभी कई लोगों से बात की है. अभी तक मैंने भविष्य को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. अगले सीजन में भी समय है. ऐसे में जब भी इसको लेकर फैसला करूंगा, इसकी जानकारी सबको दूंगा. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: नए लुक में नजर आए युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल


Video: पत्नी धनश्री के साथ कार में जा रहे युजवेंद्र चहल के आशीष नेहरा ने लिए मजे, कहा- 'अबे... बस में आ तू'