Wriddhiman Saha Career: रिपोर्ट्स के मुताबिक हो सकता है कि 37 साल के हो चुके ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अब शायद ही कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेत हुए दिखाई दें. ऐसा इसलिए क्योंकि नए टीम मैनजमेंट ने चयनकर्ताओं को स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि यह दिग्गज विकेटकीपर अब उनकी टीम के भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं है. टीम मैनजमेंट भविष्य को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता है. BCCI के सीनियर अधिकारी के हवाले से यह रिपोर्ट आई है.


रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के आधिकारिक सूत्र ने बताया, 'टीम मैनेजमेंट ने ऋद्धिमान को साफ तौर पर बता दिया है कि वे अब आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये बैक-अप तैयार करना चाहते हैं.' उन्होंने कहा, 'ऋद्धिमान को समझा दिया गया है कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब वक्त आ चुका है कि केएस भरत को सीनियर टीम के साथ क्रिकेट खेलने का मौका दिया जाए.'


भारतीय टीम के लिए युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे घरेलू मैदानों के साथ-साथ विदेशी पिचों पर भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. ऐसे में ऋषभ ही टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे. उनके साथ टीम प्रबंधन केएस भरत को मौका देना चाहता है. इस विकेटकीपर ने साहा की गैरमौजूदगी में कानपुर टेस्ट में कमाल की विकेटकीपिंग की थी.


रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा
सूत्र ने आगे बताया, 'शायद यही कारण रहा कि ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित किया कि वह निजी कारणों से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे.' सूत्र ने बताया, ‘यही कारण है कि बंगाल क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं ने उनका चयन नहीं किया क्योंकि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.'


साहा का टेस्ट करियर
साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैचों में विकेट के पीछे 104 शिकार किए हैं. इनमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग हैं. साहा ने इस दौरान 3 शतक के साथ 1353 रन भी बनाए हैं.


यह भी पढ़ें..


U19 World Cup 2022 में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार


U19 World Cup 2022 में दमदार रहा टीम इंडिया का पूरा सफर, विपक्षी टीमें नहीं दे पाईं ज़रा भी टक्कर