Wriddhiman Saha Retirement Decision Change: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्दीमान साहा ने चार दिन पहले यानी 03 नवंबर को संन्यास का एलान किया था. अब साहा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि यह उनका आखिरी रणजी सीजन (2024-25) होगा, जिसमें वह बंगाल के लिए खेल रहे हैं. अब साहा ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कहने पर अपने संन्यास का फैसला बदल लिया था.
बता दें कि साहा ने बीते दो साल त्रिपुरा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और पिछले सीजन में त्रिपुरा के लिए खेलने के बाद वह संन्यास लेने के लिए पूरी तरह तैयार थे. ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से साहा ने कहा, "मैं इस साल नहीं खेलता, लेकिन सौरव गांगुली और मेरी पत्नी ने मुझे त्रिपुरा के साथ दो सीजन के बाद बंगाल के लिए खेलने और उनके साथ खत्म करने के लिए प्रेरित किया."
शाह खेलने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि वह घरेलू क्रिकेट में सिर्फ रेड बॉल फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे. शाह ने अपनी शारीरिक सीमाओं और युवा खिलाड़ियों को मौके देने के इरादे से यह फैसला किया था. शाह ने गुजरात टाइटंस को भी इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह रणजी ट्रॉफी में फोकस करने के लिए आईपीएल नहीं खेलेंगे.
ईडन गार्डन में आखिरी मैच खेलने की इच्छा
शाह ने कहा कि अगर बंगाल की टीम क्वालीफाई करती है, तो वह आखिर तक खेलेंगे, नहीं तो वो ईडन गार्डन में करियर का समाप्त करेंगे.
रिद्दीमान साहा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि रिद्दीमान साहा ने अपने करियर में 40 टेस्ट और 09 वनडे खेले. टेस्ट की 56 पारियों में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 117 रनों का रहा. इसके अलावा वनडे का पांच पारियों में उन्होंने 41 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...