भारतीय विकेटकीपर रिद्दिमान साहा जो हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रिषभ पंत को इस दौरान टीम से बाहर रखा गया था. लेकिन सवाल अभी भी यही है कि लंबे फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बेहतरीन विकेटकीपर कौन है. पंत ने पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया था लेकिन हाल ही में अगर उनका फॉर्म देखा जाए तो ये चिंता का विषय है.

भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर से भी यही सवाल पूछा गया और उन्होंने इसके जवाब में पंत को टीम इंडिया का भविष्य बताया. उन्होंने कहा, '' दोनों की तुलना जायज नहीं है क्योंकि दोनों के पास अलग अलग मजबूत चीजें हैं. एक युवा है तो दूसरा अनुभवी. साहा हमारा वर्तमान है तो रिषभ हमारा भविष्य और दोनों काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.''

श्रीधर ने साहा पर भरोसा जताया और कहा कि बंगाल का ये विकेटकीपर 22 महीनों तक चोट के कारण क्रिकेट से बाहर था. फिलहाल अब वो फिट हैं और उन्होंने भारत ए कि लिए भी काफी मैच खेले हैं. एक बार जब हम भारत में खेलेंगे तो हम साहा को वापस लाएंगे क्योंकि वो हमारे बेस्ट विकेटकीपर हैं और उनका प्रदर्शन आपने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ देख ही लिया.