Wriddhiman Saha: गुजरात टाइटंस की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज दमदार पारियां खेल रहे रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) की वह रिक्वेस्ट ठुकरा दी है, जिसमें उनसे रणजी ट्रॉफी 2022 के नॉकआउट स्टेज (Ranji Trophy Knockouts) के लिए बंगाल की रणजी टीम में शामिल होने का निवेदन किया गया था. CAB ने गुरुवार को यह आधिकारिक तौर पर साफ किया कि साहा राज्य की टीम से खेलने के इच्छुक नहीं हैं.
CAB प्रेसिडेंट अविषेक डालमिया (Avishek Dalmiya) ने एक बयान में कहा, 'रणजी ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में टॉप रैंक पर रहने वाली बंगाल की टीम अब नॉकआउट स्टेज में है. इस महत्वपूर्ण स्टेज के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन चाहता था कि रिद्धिमान साहा बंगाल की टीम में रहें. मैंने यह बात रिद्धिमान को बतलाई और उनसे उनका फैसला बदलने का निवेदन किया. हालांकि उन्होंने बताया कि वह रणजी नॉकआउट मुकाबले खेलने के इच्छुक नहीं हैं.'
'हमने उन्हें मनाने की कोशिश की'
CAB प्रेसिडेंट ने बताया, 'हमने उन्हें मनाने की अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिशें कीं. उनके बचपन के कोच जयंता भौमिक के जरिए भी हमनें उनसे बात की. लेकिन वह बंगाल के लिए दोबारा नहीं खेलने का मन बना चुके हैं. वह जब भी NOC मांगेंगे, एसोसिएशन उन्हें यह दे देगा.'
बंगाल के लिए 100 से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं रिद्धिमान
रिद्धिमान साहा ने बंगाल के लिए नवंबर 2007 में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने राज्य की टीम के लिए 122 फर्स्ट क्लास और 102 लिस्ट-ए मैच खेले. साहा ने इस साल की शुरुआत में निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद को बंगाल की रणजी टीम से बाहर रखा था. इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी. फिलहाल वह IPL 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ एक खास रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा