Watch: कंघे पर उठाकर साथी खिलाड़ियों ने किया रिद्धिमान साहा का सम्मान, बंगाल के लिए खेला आखिरी मैच
Wriddhiman Saha: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कंघे पर उठाया.

Wriddhiman Saha Retirement: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. साहा ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में करियर का आखिरी मुकाबला कोलाकाता के ईडन गार्डन में खेला. इस मैच के बाद बंगाल के खिलाड़ियों ने साहा को कंघे पर उठाकर उनका सम्मान किया.
बता दें कि 40 वर्षीय रिद्धिमान साहा ने नवंबर की शुरुआत में ही यह साफ कर दिया था कि यह उनका आखिरी रणजी सीजन होगा. अब उन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण में पंजाब के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेलकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया.
पंजाब के खिलाफ करियर का आखिरी मुकाबला खेलने वाले साहा बिना खाता खोले ही आउट हुए. भले ही मैच में साहा का बल्ला नहीं चला, लेकिन मुकाबले में बंगाल ने एक पारी और 13 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद बंगाल के खिलाड़ियों ने करियर का आखिरी मैच खेलने वाले साहा को कंघे पर उठाया और यह मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Bengal players taking Saha in their shoulders who retired from all forms of cricket 🙇
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2025
- Saha, an icon of Indian domestic cricket. pic.twitter.com/7hQuonMJAg
करियर का आखिरी मैच खेलने के बाद रिद्धिमान साहा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "मुझे अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू किए 28 साल हो गए हैं..(1997 से). बीते 28 सालों से अपने देश, राज्यों, जिले, क्लबों, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, स्कूल का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान रहा है. अब, मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरे पास है वह सब क्रिकेट की वजह से है."
साहा ने आगे लिखा, "उतार-चढ़ाव से भरा एक शानदार सफर, कुछ यादगार इनाम, कुछ अच्छे पलों ने मुझे एक इंसान बनाया. सभी चीजें का अंत होना चाहिए, इसी कारण से, मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है."
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

