टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को हाल ही में एक पत्रकार (Journalist) से धमकी मिली है. साहा को यह धमकी उस पत्रकार को कॉल बैक नहीं करने के कारण मिली है. साहा ने इस धमकी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साहा के इस ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा से लेकर आरपी सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटेर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद से ही ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि टीम प्रबंधन ने रिद्धिमान साहा को आगे मौका न देने का मन बना लिया है. इसके बाद साहा ने रणजी टीम से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इस मुद्दे पर एक पत्रकार उनका इंटरव्यू करना चाहता था. पत्रकार ने उन्हें मैसेज भी किया और कॉल भी किया लेकिन साहा ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद पत्रकार ने वाट्सएप पर ही साहा को धमकी दे डाली.
पत्रकार ने क्या लिखा?
स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है कि पत्रकार ने उन्हें सबसे पहले इंटरव्यू के लिए मैसेज किया. इसमें लिखा है, 'आप मेरे साथ एक इंटरव्यू कीजिए. यह अच्छा होगा. अगर आप डेमोक्रेटिक तरह से इंटरव्यू देना चाहते हैं तो मैं आपको फोर्स नहीं करूंगा. उन्होंने (टीम प्रबंधन) एक विकेटकीपर चुना जो सबसे बेहतर है. आपने 11 जर्नलिस्ट चुने जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं थे. उन्हें चुनिए जो सबसे ज्यादा मदद कर सकते हैं.'
इसके बाद अगले दिन पत्रकार ने उन्हें वाट्सएप पर ही कॉल किया. जब साहा ने कॉल का रिप्लाई नहीं किया तो पत्रकार ने देर रात मैसेज करते हुए लिखा, 'आपने कॉल नहीं किया. मैं अब कभी आपका इंटरव्यू नहीं करूंगा. मैं इस तरह का अपमान नहीं सह सकता. और मैं इसे याद रखुंगा. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था.'
रिद्धिमान ने इस पर क्या कहा?
रिद्धिमान ने पत्रकार को क्या जवाब दिए वह तो रिद्धिमान ही बता सकते हैं लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए मेरे इतने योगदान के बाद अब मुझे एक तथाकथित पत्रकार से इन बातों का सामना करना पड़ रहा है. पत्रकारिता अब इस ओर जा रही है.'
क्रिकेट कम्युनिटी उतरी सपोर्ट में
साहा के इस ट्वीट के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और पूर्व तेज गेंदबाज रुद्रप्रताप सिंह ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किए हैं. दोनों ने रिद्धिमान साहा से उस पत्रकार का नाम बताने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें..
Ranji Trophy में भी फ्लॉप रहा पुजारा का बल्ला, शून्य पर लौटे पवेलियन; फैंस कर रहे जमकर खिंचाई