एक्सप्लोरर
Advertisement
ऋद्धिमान साहा के कंधे की हुई सर्जरी, BCCI को जल्द ठीक होने की उम्मीद
भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की कंधे की सर्जरी आज यहां मैनचेस्टर में बीसीसीआई चिकित्सीय टीम की देखरेख में करायी गयी.
नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की कंधे की सर्जरी आज यहां मैनचेस्टर में बीसीसीआई चिकित्सीय टीम की देखरेख में करायी गयी.
बीसीसीआई ने साहा की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर लगाकर कहा,‘‘रिद्धिमान के तेजी से उबरने की कामना करते हैं. मैनचेस्टर में आज बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम की देखरेख में कंधे की सर्जरी करायी गयी.’’
उन अटकलों के बाद साहा की सर्जरी करायी गयी जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सही नहीं होने से इस टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के कंधे में समस्या बढ़ गयी थी. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या का खुलासा नहीं किया था.
साहा इसी साल की शुरूआत में कंधे में चोट लगवा बैठे थे. जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से भी बीच में बाहर होना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल में उनकी चोट और गंभीर हो गई और साथ ही उनके अंगूठे में भी चोट लग गई. जिसकी वजह से आईपीएल के बाद एकमात्र अफगानिस्तान टेस्ट में भी टीम के साथ नहीं थे.
लेकिन अब अपने कंधे की सर्जरी करवाने के बाद ऐसी उम्मीद है कि साहा जल्द ही टीम में वापसी करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion