नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की कंधे की सर्जरी आज यहां मैनचेस्टर में बीसीसीआई चिकित्सीय टीम की देखरेख में करायी गयी.

बीसीसीआई ने साहा की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर लगाकर कहा,‘‘रिद्धिमान के तेजी से उबरने की कामना करते हैं. मैनचेस्टर में आज बीसीसीआई की चिकित्सीय टीम की देखरेख में कंधे की सर्जरी करायी गयी.’’

उन अटकलों के बाद साहा की सर्जरी करायी गयी जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सही नहीं होने से इस टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के कंधे में समस्या बढ़ गयी थी. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्या का खुलासा नहीं किया था.

साहा इसी साल की शुरूआत में कंधे में चोट लगवा बैठे थे. जिसकी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से भी बीच में बाहर होना पड़ा था. इसके बाद आईपीएल में उनकी चोट और गंभीर हो गई और साथ ही उनके अंगूठे में भी चोट लग गई. जिसकी वजह से आईपीएल के बाद एकमात्र अफगानिस्तान टेस्ट में भी टीम के साथ नहीं थे.

लेकिन अब अपने कंधे की सर्जरी करवाने के बाद ऐसी उम्मीद है कि साहा जल्द ही टीम में वापसी करेंगे.