Wriddhiman Saha: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अब त्रिपुरा (Tripura) के लिए खेलेंगे. वह जल्द ही त्रिपुरा (Tripura) टीम को ज्वॉइन करेंगे. दरअसल, ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अब तक बंगाल (Bengal) टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्होंने त्रिपुरा (Tripura) के लिए खेलने का फैसला किया है. इसके लिए ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के बंगाल क्रिकेट एसोशिएशन (Cricket Association of Bengal) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (No Objection Certificate) मिल चुका है. ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) अब तक भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.


'ऋद्धिमान साहा मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे'


त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (Tripura Cricket Association) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) किशोर दास (Kishore Das) ने कहा कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से हमारी बात हुई, वह त्रिपुरा (Tripura) से खेलने के लिए तैयार है. इसके अलावा ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) मेंटर (Mentor) की भूमिका भी अदा करेंगे और खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए मोटिवेट (Motivate) करने का काम करेंगे.


'ऋद्धिमान साहा के आने से हमारी टीम को होगा फायदा'


त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (Tripura Cricket Association) के ज्वॉइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) किशोर दास (Kishore Das) का मानना है कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के टीम से जुड़ने के बाद त्रिपुरा (Tripura) के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के पास इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic Cricket) का अच्छा खासा अनुभव है, इसलिए त्रिपुरा (Tripura) के खिलाड़ियों का इसका फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


New Zealand Cricket का बड़ा फैसला, अब महिला और पुरूष खिलाड़ियों को मिलेंगे बराबर पैसे


Most Test Runs In 2022: Jonny Bairstow समेत इन 5 बल्लेबाजों ने इस साल टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन