साउथ अफ्रीका का लगा तीसरा बड़ा झटका- भारत के खिलाफ लगातार दो वनडे हारने के बाद साउथ अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा है. स्टार क्रिकेटर एबी डीविलियर्स और कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक चोट के कारण बाकी बचे वनडे और तीन मैचों की टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
डीकॉक रविवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बायीं कलाई चोटिल कर बैठे थे. इस चोट से उबरने के लिए उन्हें दो से चार सप्ताह तक का समय लगेगा. साउथ अफ्रीकी बोर्ड डीकॉक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार रखना चाहता है.
डिकॉक से पहले दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे जबकि कप्तान डुप्लेसिस पहले वनडे में उंगली की चोट के कारण पूरे वनडे सीरीज से बाहर हो गए. फाफ की जगह एडिन मार्करम को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने वनजे के लिए डिकॉक की जगह किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन को पहले वनडे के बाद टीम में शामिल किया गया था जो बुधवार को यहां खेले जाने वाले तीसरे वनडे में डेब्यू कर सकते हैं.
सीरीज के पहले दोनों मैच जीत कर भारत 2-0 से आगे है. तीसरा वनडे सात फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.