WT20, IND vs NZ: हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड शतक से टी-20 विश्व कप में भारत ने की धमाकेदार शुरूआत
महिला टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 34 रन से हराते हुए टूर्नामेंट में जीत के शुरूआत की है.
महिला टी-20 विश्व कप 2018 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 34 रनों से हरा कर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरूआत की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूडीलैंड की महिला टीम ने शानदार शुरूआत की थी लेकिन टी-20 में डेब्यू करने वाली हेमलता दयालन ने खतरनाक हो रही ओपनिंग जोड़ी को 52 रन के स्कोर पर तोड़ दिया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और न्यूजीलैंड की टीम मैच में फिर से वापसी नहीं कर पाई.
हेमलता ने एना पिटरसन को 14 रन के स्कोर पर आउट किया. पिटरसन के आउट होने के बाद सूजी बेट्स ने एक छोड़ पर डट कर बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की पारी खेली. सूजी भी हेमलता का शिकार बनी. सूजी के अलावा न्यूजीलैंड के लिए केटी मार्टिन ने 39 रनों की पारी खेली.
भारत की ओर से हेमलता दयालन और पूनम यादव ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि राधा यादव ने दो और अरुनधती रेड्डी नो एक विकेट मिला.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर 103 रनों की तूफानी शकतीय की मदद से 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके साथ टी-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली हरमनप्रीत भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. भारत के लिए हरमनप्रीत के अलावा जेमिमाह रॉड्रिगेज ने 59 रनों की पारी खेली.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और महज 40 रन के भीतर टीम के तीन विकेट गिर गए. यहां से हरमनप्रीत और जेमिमाह रॉड्रिगेज ने मोर्चा संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 134 रनों की शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन तक पहुंचा दिया.
कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही जड़ डाला. उन्होंने 51 गेंदों पर अपनी इस तूफानी पारी के दौरान सात चौके और आठ छक्के उड़ाए. हरमनप्रीत का यह पहला टी-20 शतक है. हरमनप्रीत को इस शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
उनके अलावा रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर सात चौके लगाए. रॉड्रिगेज का यह चौथा अर्द्धशतक है.
इसके अलावा तानिया भाटिया ने नौ, स्मृति मंधाना ने दो, डायलन हेमलता ने 15 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद दो रन का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से लीह ताहुहु ने दो और जैस वाटकिन, लीह कास्पेरेक तथा सोफी डेवाइन ने एक-एक विकेट चटकाए.