ग्रुप बी में अपने पहले तीनों मुकाबले जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार तरीके से वुमेन्स टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
एलीसा हैली (53) के अर्धशतक के बाद मेगन शट (12/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में न्यूजीलैंड को 33 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी जीत के साथ छह अंक हासिल कर चुकी है. वहीं, इसी ग्रुप में न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी हार है.
ऑस्ट्रेलिया ने यहां मंगलवार देर रात टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन का मबजूत स्कोर बनाया और फिर न्यूजीलैंड की टीम को 17.3 ओवर में 120 रन पर ढेर कर दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से सुजी बेट्स ने सर्वाधिक 42, केटी मार्टिन ने 24 और लेघ कास्पेरेक ने 12 रन बनाए.
आस्ट्रेलिया की ओर से शट के अलावा सोफी मोलिनुक्स और डेलिसा किमिंसे ने दो-दो, जबकि एलीसे पैरी और एश्लेग गार्डनर ने एक-एक विकेट लिए.
इससे, पहले आस्ट्रेलिया ने हैली के अर्धशतकों और बेथ मूनी के 26 और राकिएल हेयन्स के नाबाद 29 रन की मदद से सात विकेट पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. हैली ने 38 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए.
न्यूजीलैंड की ओर से लेघ कास्पेरेक ने तीन, सोफी डेवाइन ने दो, हन्नाह रोवे तथा एना पीटरसन ने एक-एक विकेट चटकाए.
दोनों ग्रुप में से अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम ही सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है, जबकि भारत भी ग्रुप बी में शामिल है और उसने लगातार दो जीत दर्झ की है. भारत अभी इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर है.