Most Runs in World Test Championship 2021-2023: दो साल पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की शुरुआत हुई थी. अब दो दिन बाद इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं है. 


भारत के लिए पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा रन


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 887 रन बनाए हैं. पुजारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 19वें नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली (869 रन) 22वें नंबर पर और ऋषभ पंत (868 रन) 23वें नंबर पर हैं. 


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का रहा बोलबाला


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा है. ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद उस्मान ख्वाजा ने 1608 रन बनाए हैं. वहीं चौथे नंबर पर मौजूद मार्नस लाबुशेन के नाम 1509 रन हैं. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 1252 रन और ट्रेविस हेड ने 1208 रन बनाए हैं.  


पहले भी WTC फाइनल में पहुंच चुकी है टीम इंडिया


गौरतलब है कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड का सामना किया था. हालांकि उस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पिछले संस्करण में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली संभाल रहे थे. वहीं इस बार रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. 


यह भी पढ़ें-


WTC Final: न्यूट्रल ग्राउंड, तीन नए नियम और खास गेंद..., जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल के दिलचस्प फैक्ट्स