World Test Championship 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला आज इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बारिश के खतरे को देखते हुए पहले ही मैच के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला कर लिया था. लेकिन आईसीसी ने रिजर्व डे के लिए शर्तें भी लागू की हैं.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है. फाइनल मुकाबले के लिए 23 जून रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. आईसीसी की कोशिश हर हाल में 450 ओवर का खेल करवाने की है. अगर बारिश या किसी और वजह से वक्त खराब होता है तो मैच को छठे दिन भी खेला जा सकता है.
रेफरी के हाथ में है रिजर्व डे का फैसला
रिजर्व डे का फैसला हालांकि इतना आसान नहीं रहने वाला. मैच रेफरी तय करेंगे कि मैच को छठे दिन खेला जाएगा या नहीं नहीं. इसके पांच दिन में बारिश या किसी और वजह से खेल का जो हिस्सा बर्बाद होता है उसे रिजर्व डे पर कैसे खेला जाएगा वह जानकारी भी मैच रेफरी ही देंगे. मैच रेफरी पांचवें दिन का खेल खत्म होने से एक घंटा पहले रिजर्व डे को लेकर जानकारी देंगे.
रिजर्व डे से आगे नहीं बढ़ेगा मैच
आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि मैच को रिजर्व डे से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. रिजर्व डे पर मैच अगर टाई या ड्रॉ रहता है तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता मान लिया जाएगा.
बता दें कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में दो साल के लंबे सफर के बाद इंडिया और न्यूजीलैंड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इंडियन क्रिकेट टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही थी, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे.
IND Vs ENG Women: भारतीय पारी शानदार शुरुआत के बाद लड़खड़ाई, शेफाली शतक से चूकीं