IND Vs NZ WTC 2021 Final: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. लेकिन सॉउथैंप्टन से मैदान से बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है. मैच के पांचवें दिन दो दर्शकों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. आईसीसी ने हालांकि कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया.


आईसीसी ने बयान जारी कर दो दर्शकों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी. आईसीसी ने कहा, ''हमें रिपोर्ट मिली है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए. हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया.''


आईसीसी ने साफ किया है कि वह खिलाड़ियों के खिलाफ किसी भी तरह के बुरे व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगा. बयान में कहा गया, ''हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे.''


रोस टेलर के खिलाफ इस्तेमाल हुए अपशब्द


रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने अपशब्द कहे. यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है. मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए. कुछ फैंस ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी उठाया, जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की जानकारी दी.


सामने आई जानकारी के मुताबिक कीवी खिलाड़ी रोस टेलर को अपशब्द कहे गए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हालांकि कहा कि किसी कीवी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं है. टिम साउदी ने कहा, ''हमें इस बात की जानकारी नहीं है. टीम के किसी सदस्य को नहीं मालूम की मैदान पर ऐसी क्या घटना हुई है.''


इससे पहले जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले दर्शकों को बाहर कर दिया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ हुई घटना के लिए माफी भी मांगी थी.


PSL 2021: पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद को हरा फाइनल में बनाई जगह, मुल्तान से होगी टक्कर