World Test Championship 2021 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आज इंडिया और न्यूजीलैंड की टक्कर होगी. महत्वपूर्ण मुकाबले के मद्देनज़र इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है. पहले सिराज के प्लेइंग 11 का हिस्सा होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रहे. जडेजा और अश्विन का खेलना भी भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है.
इंडियन क्रिकेट टीम को फाइनल से पहले इंग्लैंड में प्रैक्टिस का ज्यादा मौका नहीं मिला है. साउथैंपटन में टीम इंडिया हालांकि न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा अनुभवी नज़र आती है. भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. कीवी टीम के खिलाफ इसका अनुभव भारतीय टीम के काम आएगा जिसने यहां एक भी मैच नहीं खेला है.
यह पहली बार है जब भारत और न्यूजीलैंड न्यूट्रल वेन्य पर एक दूसरे का सामना करेंगी. न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेलने का अनुभव है लेकिन भारतीय टीम ने कभी तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है.
भारत ने दो स्पिनर्स पर लगाया है दांव
ओवरऑल भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छा है. दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से भारत ने 21 मुकाबले जीते हैं और 12 में उसे हार मिली है. हालांकि इनमें से 16 जीत भारत को घर में मिली है. वहीं न्यूजीलैंड में खेले गए 25 टेस्ट में से उसे 10 में हार मिली और भारत ने सिर्फ पांच मैच जीते हैं.
भारत ने साउथैंपटन में दो स्पिन गेंदबाजों रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह दी है. इंग्लैंड के वातावरण में दो स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने के फैसले पर कई लोगों को हैरानी है तो गावस्कर और पनेसर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इसका समर्थन किया है. गावस्कर का मानना है कि साउथैंपटन की गर्मी पिच से स्पिनर्स को अतिरिक्त मदद दिला सकती है.
इसके अलावा विराट कोहली ने अपने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा पर ही दांव लगाया है. भारत को फाइनल तक पहुंचाने में इन तीनों खिलाड़ियों का योगदान बेहद ही अहम रहा है. साउथैंपटन में मैच शुरू होने से पहले बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में शमी और इशांत को सीम गेंदबाजी में मदद कर सकती है.