WTC 2023-25 Points Table: डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर किया उलटफेर, भारत की ऐसी है स्थिति
WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतकर प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल किया है.
WTC 2023-25 Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र की शुरुआत हो चुकी है. 2021-23 के चक्र में फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी. वहीं नए चक्र की शुरुआत भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी हुई है. इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को पहले टेस्ट में हराकर नंबर वन की पोज़ीशन हासिल की. वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में हराकर नंबर 2 पर कब्ज़ा कर लिया है.
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने भारत की तरह 12 प्वाइंटस हासिल किए. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का जीत प्रतिशत 100 है. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ को पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से हराया था. इस मैच में भारत की ओर से डेब्यू करने वाले ओपनर यशस्वी जयासवाल ने 171 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के सऊद शकील ने पहली पारी में 208* और दूसरी पारी में 30 रन बनाए. पाकिस्तान की जीत के बाद भी भारत नंबर वन पर मौजूद है.
भारत-पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका चौथा मैच जारी है. अब तक हुए तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 2 और इंग्लैंड ने 1 में जीत दर्ज की है. इन दो जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में 61.11 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर और इंग्लैंड 27.78 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं अपना-अपना पहला टेस्ट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका की टीमें प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर आ गई हैं.
दोनों बार फाइनल पहुंच चुकी है इंडिया
बता दें कि अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो संस्करण खेले जा चुके हैं और दोनों ही बार भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन टीम चैंपियन बनने में नाकाम रही. पहले संस्करण में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था, जिसमें इंडिया को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद दूसरे संस्करण का फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें...