WTC 2023 Final: आईपीएल से दूर रहकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में शतक लगाने के बाद कही बड़ी बात
IND vs AUS, WTC Final: चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी चेतावनी दे दी है कि, विश्व टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल मैच में वह क्या करने वाले हैं.
Cheteshwar Pujara Form: चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के एक बेहद महत्वपूर्ण सदस्य हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में चेतेश्वर पुजारा से काफी उम्मीदें हैं और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पुजारा जमकर मेहनत भी कर रहे हैं. इस वक्त भारत के तमाम मुख्य क्रिकेटर्स आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, लेकिन चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप में सक्सेस की ओर खेलते हुए एक शानदार शतकीय पारी खेली है. इस पारी के बाद पुजारा ने कहा कि, उन्होंने जिस चीज के लिए काफी मेहनत की, उसके फल अब मिल रहा है. चेतेश्वर पुजारा के लिए हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज अच्छी नहीं रही थी. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में पुजारा सिर्फ एक मैच में अर्धशतकीय पारी खेल पाए थे. हालांकि, काउंट्री क्रिकेट में शतक जमाकर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए एक चेतावनी जरूर दे दी है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी में लगे पुजारा
163 गेंदों में 115 रनों की पारी खेलने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि, मैं जिस चीज पर काफी मेहनत करता आ रहा था, उसका फल अब मिल रहा है. पुजारा ने आगे कहा कि, एक बल्लेबाज के तौर पर जब आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आपको खुद पर भरोसा हो जाता है. मुझे उम्मीद है कि, मैं अपने इस फॉर्म को यहां से पूरे सीजन में कायम रखूं और लगातार रन बनाता रहूं.
आईपीएल की चकाचौंध से दूर रहकर चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर कर रहे हैं. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. ऐसे में पुजारा की ये प्रैक्टिस भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियन बनने में मदद कर सकती है.