ICC WTC 2023 Final Live Streaming: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. पिछले संस्करण में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड का सामना किया था, जिसमें टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस बार खेले जाने वाले मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे, आइए जानते हैं. 


कब और कहां खेला जाएगा मैच?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए एक रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार दोहर 3 बजे से होगी. 


टीवी पर कैसे देखें लाइव?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले को भारत में ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. यहां आप मुकाबले को अलग-भाषाओं की कमेंट्री के साथ देख पाएंगे. 


कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?


भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर की जाएगी, जिससे आप मैच को मोबाइल पर लाइव देख पाएंगे.  


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड


पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.


 


ये भी पढ़ें...


Indian Team: वर्ल्ड कप टीम में अंबाती रायडू को नहीं रखना थी भारी गलती, पूर्व कोच ने बयान से चौंकाया