WTC 2023 Final: भारतीय टीम के WTC फाइनल से पहले कम नहीं हो रही मुश्किलें, पंत और बुमराह के बाद यह खिलाड़ी भी हुआ बाहर
WTC Final: भारतीय टीम के लिए एक और बड़ी समयस्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले सामने आ गई है, जिसमें पंत और बुमराह के बाद अब श्रेयस अय्यर भी लगभग 3 महीने के लिए बाहर हो गए हैं.
World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है, जो लगभग 3 महीने के लिए अब क्रिकेट मैदान से बाहर हो चुके हैं. इससे पहले ऋषभ पंत और उसके बाद जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय के लिए चोटिल होने की वजह से बाहर हो चुके हैं.
श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली गई टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेला था. अहमदाबाद में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के शुरुआती 2 दिन फील्डिंग करने के बाद श्रेयस अय्यर को एकबार फिर से पीठ में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह इस टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे.
अब सामने आई खबरों के अनुसार अय्यर को अपनी बैक इंजरी की सर्जरी करानी होगी जिसकी वजह से वह जहां आईपीएल के 16वें सीजन से पहले ही बाहर हो गए थे, वहीं अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी नहीं खेल पायेंगे, जो 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में मैदान पर खेला जाना है.
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह पहले ही हो चुके हैं बाहर
अय्यर से पहले भारतीय टीम को 2 बड़े झटके पहले ही ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के रूप में लग चुके हैं. पंत जो पिछले साल के अंत में एक कार दुर्घटना के दौरान बुरी तरह से चोटिल होने की वजह से अनिश्चितकाल के लिए मैदान से दूर हो चुके हैं वहीं बुमराह भी बैक इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं. बुमराह भी सर्जरी कराने की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए इन 3 खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें...