WTC 2025 Final: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में हारी हुई बाजी जीती, पाकिस्तान के खिलाफ दो गेंदबाजों ने दिलाई जीत, ऐसे फाइनल में मिली एंट्री
South Africa vs Pakistan: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई. उसके लिए रबाडा और जानेसन ने कमाल का प्रदर्शन किया.
WTC 2025 Final South Africa: दक्षिण अफ्रीका ने कमाल कर दिया है. उसने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया. टीम ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका की यह जीत काफी अहम रही. उसके लिए कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने अंत तक लड़ाई लड़ी. सेंचुरियन टेस्ट एक समय तक पाकिस्तान के पक्ष में जा रहा था. लेकिन रबाडा और जानेसन ने बॉलिंग के बाद बैटिंग में कमाल दिखाते हुए जीत दिला दी.
दरअसल पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे. लेकिन उसके लिए दूसरी पारी कुछ ठीक नहीं रही. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी के दौरान 99 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने खूंटा गाड़ दिया. इन दोनों ने बॉलिंग के बाद बैटिंग में दम दिखाया और टीम को जीत दिलाई.
रबाडा-जानेसन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी -
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर काफी हद तक मैच अपने कब्जे में कर लिया था. लेकिन रबाडा और जानेसन ने उसके जबड़े से जीत को खींचा. इन दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई. रबाडा ने 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 31 रन बनाए. जबकि जानेसन ने नाबाद 16 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए.
बॉश-मार्करम ने भी निभाई अहम भूमिका -
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्करम ने पहली पारी में 89 रन बनाए थे. उन्होंने 15 चौके लगाए थे. बॉश ने भी दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने नाबाद 81 रन बनाए थे. बॉश की इस पारी में 15 चौके शामिल थे.
𝙁𝙄𝙍𝙎𝙏 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙄𝙎𝙏 𝘾𝙊𝙉𝙁𝙄𝙍𝙈𝙀𝘿 🇿🇦
— ICC (@ICC) December 29, 2024
South Africa are headed to Lord's for the #WTC25 Final 🤩 #SAvPAK ➡ https://t.co/vWLh4MSQjm pic.twitter.com/sZ5QBnDAYD
Thrilling scenes in Centurion as South Africa edge past Pakistan in a nail-biter 🔥#WTC25 | #SAvPAK ✍️: https://t.co/ahPeoUbZyz pic.twitter.com/REhU2gByTi
— ICC (@ICC) December 29, 2024
यह भी पढ़ें : SA vs PAK 1st Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान की सेंचुरियन में शर्मनाक हार