WTC: घर पर बेहद ही शर्मनाक रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन, एक भी मुकाबले में नहीं मिली जीत
WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 तक में अबतक पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने घर में एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत पाई है.
Pakistan and Bangladesh in WTC 2021-23: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ड्रॉ हो गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीतने के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में खराब रोशनी के कारण मैच रुकने तक मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 304 रन बनाए. वहीं इस ड्रॉ के बाद पाकिस्तान के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 तक में अबतक पाकिस्तान टीम एक बार भी अपने घर में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 तक में अबतक पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमें अपने घर में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. इस दौरान अबतक बांग्लादेश ने अपने घर में 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. वहीं पाकिस्तान ने इस दौरान 8 टेस्ट मैच खेले हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 में अबतक पाकिस्तान ने 8 टेस्ट मैच अपने घरेलू सरजमीं पर खेला है. इसमें से 4 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
वहीं बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 में अबतक 6 मुकाबले अपने घर में खेल चुकी है. इनमें से टीम को 5 मुकाबले में विरोधी टीम से पटखनी मिली है. वहीं बांग्लादेशी टीम एक मुकाबला ड्रॉ कराने में कामयाब हो पाई है.
पाक-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट हुआ ड्रॉ
आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 277 रन बनाए थे. जिसके आधार पर उन्होंने मेजबान पाक को 319 रनों का लक्ष्य दिया था. पाक टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई पर पांचवे दिन तक उन्होंने 9 विकेट पर 304 रन बनाए और पिच पर टिकी रही. पाचवें दिन पाक टीम के मिडिल ऑर्डर ने शानदार संघर्ष किया और मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म कराया.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL 2nd T20: अर्शदीप सिंह पर हार्दिक पांड्या का बयान, कहा- क्रिकेट में नो बॉल क्राइम...