Question On Rohit Sharma's Captaincy: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवा दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच लंदन के ओवल में खेले गए WTC Final में भारतीय टीम को 209 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स रोहित शर्मा की कप्तानी पर खड़े कर रहे हैं.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा पर की कप्तानी पर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी से बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे हैं. यहां तक कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा से कप्तानी छोड़ने तक की बात कही है. वहीं एक यूज़र ने कहा कि अगले डब्ल्यूटीसी में रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान संभालनी चाहिए और रोहित शर्मा को अपने बैटिंग पर ध्यान देना चाहिए.
वहीं एक दूसरे यूजर ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने क्या-क्या गंवाया है, सब गिनवाया. एक और यूज़र ने आईपीएल ट्रॉफी के ज़रिए रोहित शर्मा पर निशाना साधा. इसी तरह से फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर रिएक्शन दिए. यहां देखें रिएक्शन...
टीम इंडिया ने लगातार गंवाया दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन टीम को दोनों ही बार शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले 2021 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से गंवाया था. वहीं इस बार टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल मुकाबला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से शिकस्त झेली.
ये भी पढ़ें...