WTC Final 2023: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ में पाकिस्तान ने लगातार दो मैच हारने के साथ सीरीज़ गंवा दी है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में 74 और दूसरे में 26 रनों से जीत हासिल की. इस सीरीज़ के साथ पाकिस्तान का 2023 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का सपना भी लगभग खत्म हो गया है.
इंग्लैंड से हार के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ गई है. यह सीरीज़ गंवाने के बाद पाकिस्तान का जीत प्रतिशत सिर्फ 42.42 रहे गया है. पाकिस्तान ने अब तक 4 मैच जीते हैं, 5 गंवाए हैं और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं.
ये टीमें रेस में बरकरार
पाकिस्तान की हार के बाद अब ये चार टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की रेस में बरकरार हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंडिया की टीम शामिल है. चारों टीमें क्रमश: नंबर एक से चार पर मौजूद हैं. भारतीय टीम 14 दिसंबर, बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करके भारतीय टीम अपना जीत प्रतिशत बढ़ा सकती है. इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी.
भारत ने अब तक जीते 6 मैच
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम अब तक कुल 6 मैच जीत चुकी है. वहीं टीम ने 4 मैच गंवाए हैं और 2 मैच ड्रॉ हुए हैं. फिलहाल भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 52.08 का है. भारती टीम अपने आगामी मैचों में जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकती है.
ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंडिया इन टॉप-4 टीमों में 2 टीमें जून, 2023 में होने वाले मार्की ओवल टेस्ट में खेलेंगी. बता दें कि इन टॉप-4 टीमें में ऑस्ट्रेलिया के पास जीत का प्रतिशत 75, साउथ अफ्रीका के पास 60, श्रीलंका के पास 53.33 और भारत के पास 52.08 है.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: टीम इंडिया में 12 साल के बाद वापसी पर आया जयदेव उनादकट का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा