WTC Final 2023: 'आप के जज्बे को सलाम'; रहाणे की वाइफ ने लिखा प्यारा मैसेज, बताया स्कैन कराने से भी किया मना
India vs Australia: भारतीय टीम की पहली पारी को 296 रनों तक पहुंचाने में अजिंक्य रहाणे की 89 रनों ने भी काफी अहम भूमिका निभाई. इससे भारतीय टीम मैच में थोड़ा वापसी करने में कामयाब रही.
![WTC Final 2023: 'आप के जज्बे को सलाम'; रहाणे की वाइफ ने लिखा प्यारा मैसेज, बताया स्कैन कराने से भी किया मना WTC Final 2023 Ajinkya Rahane wife Radhika reveals he refused to go for scans India vs Australia WTC Final 2023: 'आप के जज्बे को सलाम'; रहाणे की वाइफ ने लिखा प्यारा मैसेज, बताया स्कैन कराने से भी किया मना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/24330452cc7d7f4637150eaeb29788aa1686392706472582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारतीय टीम की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 89 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली. इसकी बदौलत टीम इंडिया अपनी पहली पारी का स्कोर 296 रनों तक पहुंचाने में सफल रही और फॉलोआन के खतरे को भी टाला. रहाणे अपनी इस पारी के दौरान काफी दर्द में भी देखे गए. दरअसल रहाणे को एक गेंद उनकी उंगली में लगी जिसके बाद वह लगातार दर्द झेलने के बावजूद बल्लेबाजी करना जारी रखा.
इसी बीच अपने उनके इसी जज्बे को पत्नी राधिका धोपावकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए सराहना की है. रहाणे की पत्नी राधिका ने इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट में लिखा कि सूजी हुई उंगली के बावजूद, आपने अपनी मानसिकता को बरकरार रखने के लिए स्कैन कराने से इनकार कर दिया. आपने अविश्वसनीय निस्वार्थ भाव और दृढ़ संकल्प से लगातार अपनी बल्लेबाजी जारी रखी.
राधिका ने आगे लिखा कि अटूट प्रतिबद्धता के साथ आपने हम सभी को प्रेरित किया है. क्रीज पर डटे रहे. मुझे आपकी अटूट टीम भावना और मेरी साथी होने पर गर्व है. आपको ढेर सारा प्यार.
View this post on Instagram
टेस्ट क्रिकेट में रहाणे ने अपने 5 हजार रन भी पूरे किए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी करते समय अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 5 हजार रन भी पूरे किए. अपनी इस शानदार पारी को लेकर रहाणे ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि वह बिना किसी दबाव के खेल रहे थे और इसका उन्हें लाभ मिला. रहाणे को उनकी इस शानदार पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर का साथ मिला था, जिनके साथ उन्होंने 7वें विकेट के लिए 109 रनों की अहम साझेदारी भी की थी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)