WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा, भारत ने 5 विकेट खोकर बनाए 151 रन, दूसरे दिन भी बैकफुट पर रोहित 'ब्रिगेड'
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम ने भारत की आधी टीम 151 के स्कोर तक पवेलियन भेज दी थी.
WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन का खेल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा. कंगारू टीम की पहली पारी इस मुकाबले में 469 रन बनाकर सिमट दूसरे दिन के दूसरे सत्र में सिमट गई. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और सिर्फ 151 रन ही बनाए थे. दिन का खेल खत्म होने पर अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर बल्लेबाज कर रहे थे.
पहले सत्र में आया स्मिथ का शतक, भारत ने झटके 4 विकेट
दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक पूरा कर लिया. इसके बाद दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखते हुए अपने 150 रन पूरे किए. कंगारू टीम को चौथा झटका 361 के स्कोर पर हेड के रूप में लगा जो 163 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कैमरन ग्रीन कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए.
शार्दुल ठाकुर ने दूसरे दिन भारतीय टीम को सबसे बड़ी सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में दिलाई. स्मिथ 121 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद लंच से ठीक पहले 402 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7वां झटका मिचेल स्टार्क के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. दूसरे दिन लंच के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन था.
दूसरे सत्र में सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी, भारत ने भी गंवा दिए अपने ओपनिंग बल्लेबाज
दूसरे सत्र की शुरुआत होने के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों के बीच में 8वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम 450 रनों के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. कंगारू टीम की पहली पारी 469 के स्कोर पर सिमटी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने 4 जबकि मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय टीम को दिन के दूसरे सत्र में जब बल्लेबाजी का मौका मिला तो सभी को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी से एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने सकारात्मक तरीके से खेलते हुए स्कोर को 30 रनों तक पहुंचा भी दिया. इसी बीच पैट कमिंस की एक शानदार गेंद पर रोहित शर्मा 15 के निजी स्कोर पर LBW आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके ठीक बाद 30 के ही स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. जब चायकाल के समय दूसरे सत्र का खेल खत्म हुआ तो भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन था.
कोहली और पुजारा लौटे पवेलियन, जडेजा ने भी अहम समय पर गंवा दिया विकेट
दूसरे दिन के आखिरी सत्र की शुरुआत होने के साथ भारतीय टीम को तीसरा झटका 50 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 14 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद 71 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जो मिचेल स्टार्क की गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए.
यहां से अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की पारी को संभालते हुए सकारात्मक बल्लेबाजी की और रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 71 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली. दिन के आखिर में जडेजा ने अपना अहम विकेट नाथन ल्योन की गेंद पर 48 के निजी स्कोर पर गंवा दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन था. अजिंक्य रहाणे 29 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, नाथन ल्योन और कैमरन ग्रीन सभी ने 1-1 विकेट अब तक हासिल किया है.
यह भी पढ़ें...