WTC फाइनल से पहले ICC ने दिया भारत को बड़ा झटका, इस गेंद से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आईसीसी ने ड्यूक बॉल का ही इस्तेमाल करने का फैसला किया है.
WTC Final 2023 Australia vs India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले जब पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला साल 2021 में खेला गया था तो उसमें न्यूजीलैंड ने भारत को ही मात देकर जीत हासिल की थी. इस खिताबी मुकाबले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी बड़ा फैसला लिया है, जिसमें ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों का एलान हो चुका है. वहीं अब दोनों ही टीम जिस गेंद से यह मुकाबला खेलेंगी वह उनके देश में प्रयोग नहीं की जाती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां अपने देश में कूकाबूरा गेंद से खेलती है तो वहीं भारतीय टीम अपनी घरेलू जमीन पर एसजी बॉल का प्रयोग करती है.
आईसीसी ने ड्यूक गेंद का इस्तेमाल करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस फाइनल मैच की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा है, जहां पर इसी बॉल से खेला जाता है. आईसीसी अभी तक अपने सभी इवेंट्स में उसी उन्हीं बॉल का इस्तेमाल करती है जिससे उस देश में क्रिकेट खेला जाता है.
भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए होंगे जल्द रवाना
WTC फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का एलान होने के साथ अब सभी की नजरें इस पर टिकी हुईं है कि टीम के खिलाड़ी कब तक इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इस बार आईपीएल सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. ऐसे में टीम के जिन भी खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंचेंगी वह पहले ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे. भारतीय टीम में लंबे समय के बाद अजिंक्य रहाणे की भी वापसी देखने को मिली है, जिनको श्रेयस अय्यर के अनफिट और सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को देखते हुए टीम में जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें....
In Pics: क्या सुनील नरेन की लव स्टोरी जानते हैं आप? भारतीय पत्नी से तलाक के बाद हुआ था प्यार