WTC Final से पहले नेट्स में दिखा मिचेल स्टार्क की तेज़ी का कहर, मार्नस लाबुशेन के उखाड़े डंडे, वीडियो वायरल
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा दी. यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का है.
Mitchell Starc: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस वीडियो देखा जा सकता है कि स्टार्क ने नेट्स में अभ्यास के दौरान अपनी ही टीम के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन के डंडे बिखेर दिए.
तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नेट्स में मार्नस लाबुशेन बैटिंग कर रहे होते हैं और स्टार्क उनको गेंदबाज़ी करते हैं. स्टार शानदार सा रनअप लेकर आते हैं और अपनी खूबसूरत यॉर्कर से मार्नस के डंडे बिखेर देते हैं. नेट्स में आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन पूरी तरह हैरान रहे जाते हैं. लाबुशेन की यह हैरानी देखते ही बनती है.
फैंस ने कमेंट कर जताई चिंता,
आईसीसी की इस वीडियो पर भारतीय फैंस ने कमेंट कर अपनी-अपनी चिंताएं ज़ाहिर कीं. एक ने यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “मौजूदा बेस्ट बैट्समैन कुछ नहीं कर पाया... तो हमारे बैटर क्या कर लेंगे.” इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने लिखा कि विराट कोहली और शुभमन गिल इसके देख लेंगे. यूज़र ने लिखा, “किंग और प्रिंस उसे दिखाएंगे, उसकी असली स्विंग और गति.” इसी तरह से फैंस ने मिले जुले कमेंट कर वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दिए.
View this post on Instagram
भारत के खिलाफ ऐसा है स्टार्क का रिकॉर्ड
बता दें कि मिचेल स्टार्क भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट में अच्छी लय में दिखते हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 31 पारियों में गेंदबाज़ी की है, जिसमें 38.7 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं. इसी साल फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्टार्क ने मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें...