WTC Final के लिए इंग्लैंड जाएंगे गायकवाड़, सरफराज और यशस्वी जायसवाल, सामने आई अहम रिपोर्ट
WTC Final 2023: बीसीसीआई WTC फाइनल के लिए ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल को बैक-अप के तौर पर इंग्लैंड भेज सकता है. डब्ल्यूटीसी का फाइनल 7 जून से शुरू होगा.
World Test Championship Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान पर होगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम इंडिया 2019-21 चक्र के फाइनल में पहुंची थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में दस्तक दी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल में भारतीय टीम के साथ कुछ खिलाड़ियों को बैक-अप के तौर पर भेजा जा सकता है. इसका संकेत खुद बीसीसीआई ने दिया है.
ये खिलाड़ी जा सकते हैं इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम के साथ कुछ खिलाड़ियों को बैक-अप के रूप में इंग्लैंड भेजन का विचार कर रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बीसीसीआई ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड भेज सकता है'. मौजूदा समय में ये तीनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. इन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
ऋतुराज-यशस्वी IPL में मचा रहे धमाल
ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचा रहे हैं. यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. वह आईपीएल 2023 में 428 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में यशस्वी एक शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. आईपीएल 2023 में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर बोल रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए वह अब तक 354 रन बना चुके हैं. इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं.
रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा चुके हैं सरफराज
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान बीते कई सीजन से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में मुंबई के लिए 6 मैच खेले जिनमें 556 रन बनाए. सरफराज के दमदार घरेलू रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग होती रही है. हालांकि आईपीएल 2023 में उनका बल्ला खामोश हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले रहे सरफराज इस सीजन में 4 मैचों में सिर्फ 53 रन बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें...
PBKS vs MI: अर्शदीप के आगे नहीं चलता है ईशान किशन का बल्ला, पंजाब-मुंबई के 5 रोचक फैक्ट्स