WTC Final के लिए टीम इंडिया में शामिल हुए सरफराज़, ईशान और गायकवाड़, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
WTC Final: बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और सरफराज़ खान को टीम इंडिया में शामिल किया है.
Ruturaj Gaikwad And Ishan Kishan As Standby Players For WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 24 अप्रैल को भारतीय टीम का एलान कर दिया. इस टीम को लेकर जहां कुछ खिलाड़ियों के नाम पहले से तय थे, वहीं अजिंक्य रहाणे की वापसी ने जरूर सभी को चौंका दिया. इसके अलावा भारतीय बोर्ड ने रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और इशान किशन सहित कुछ खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर भी शामिल करने का फैसला किया है.
WTC के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें इस बार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी. भारतीय चयन समिति ने इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान के अलावा नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने का फैसला किया जिनको टीम के साथ लंदन भी भेजा जा सकता है.
इस समय भारतीय टीम के सभी प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल में खेलने में व्यस्त हैं. ऐसे में WTC फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए भारतीय बोर्ड टीम के लिए कुछ वॉर्म-अप मुकाबलों का आयोजन कर सकता है, ताकि भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के हालात में खुद को ढाल सके. आईपीएल के प्लेऑफ से पहले बाहर होने वाली टीमों में शामिल भारतीय खिलाड़ी पहले ही कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के साथ 23 मई तक इंग्लैंड के लिए रवाना हो जायेंगे.
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल निभा सकते अहम भूमिका
खिताबी मुकाबले को लेकर भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है, जो लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. शार्दुल ने इससे पहले इंग्लैंड दौरे के दौरान खेली गई टेस्ट सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी काफी अहम भूमिका निभाई थी और ऐसे में उनसे टीम को फिर से कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
यह भी पढ़ें...