WTC Final 2023, India vs Australia: भारतीय टीम का एकबार फिर से आईसीसी खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. साल 2013 के बाद से अब तक भारतीय टीम एक भी आईसीसी खिताब को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी. WTC फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने के बाद सभी फैंस को उनसे इस सूखे को खत्म करने की उम्मीद थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से मात देने के साथ टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब इस हार पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भी अपनी निराशा को व्यक्त किया है.


लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर इस मुकाबले को देखने पहुंचने BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया की हार के बाद समाचार एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा कि हम इस मुकाबले को खेल के पहले दिन ही हार गए थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुई हेड और स्मिथ की बीच बड़ी साझेदारी ने मैच में दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर पैदा कर दिया. यदि आप खेल इस साझेदारी को हटा दे तो मैच आपको पूरी तरह से बराबरी पर दिखाई देगा.


रोजर बिन्नी ने आगे कहा कि हमें इस हार के बाद भी अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने देना चाहिए. भविष्य में हमारे सामने कई बड़े टूर्नामेंट हैं, जिसमें वर्ल्ड कप भी घर पर होना है. इसको लेकर हमें अपनी तैयारियों को लगातार बेहतर करना है.






फाइनल मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से दिखा भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन


WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन खेल के सभी विभागों में पूरी तरह से निराशाजनक रहा. गेंदबाजी में जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर बनाने दिया. वहीं बल्लेबाजी में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 296 रन बनाकर सिमट गई. इससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गई.


टीम इंडिया के इस मुकाबले में यदि कोई एक चीज सकारात्मक रही तो वह अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन. जिन्होंने पहली पारी में टीम के 89 जबकि दूसरी पारी में 46 रन बनाए. रहाणे के पहली पारी के स्कोर के दम पर टीम इंडिया फॉलोआन का खतरा टालने में भी कामयाब हुई थी.


 


यह भी पढ़ें...


WTC 2023 Final: शुभमन के विवादित कैच के बाद सहवाग ने अंपायर पर साधा निशान, आप भी देखें क्या किया ट्वीट