(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WTC 2022 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल देखने पहुंचे धवन-गेल समेत कई दिग्गज, देखें तस्वीरें
IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला देखने शिखर धवन, क्रिस गेल और सौरव गांगुली जैसे कई बड़े नाम स्टेडियम पहुंचे हैं. इसके अलावा कपिल देव और अनिल कुंबले भी स्टेडियम पहुंचे हैं.
Chris Gayle & Shikhar Dhawan At WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने है. वहीं, इस मैच को देखने कई दिग्गज ओवल के मैदान पर पहुंचे. इन दिग्गजों की फेहरिस्त में शिखर धवन, क्रिस गेल और सौरव गांगुली जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव और अनिल कुंबले भी टीम इंडिया की हौंसला-अफजाई करने स्टेडियम पहुंचे हैं. बहरहाल, इन दिग्गजों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
शिखर धवन और क्रिस गेल समेत कई दिग्गज स्टेडियम में मौजूद...
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हंसते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल की फैन फॉलोइंग भारत में काफी है. वहीं, शिखर धवन पिछले दिनों आईपीएल में दिखे थे. आईपीएल 2023 सीजन में शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की. हालांकि, क्रिस गेल आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं. इस सीजन क्रिस गेल आईपीएल में बतौर कमेंटेटर नजर आए थे. आईपीएल में क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं.
Chris Gayle & Shikhar Dhawan watching WTC final. pic.twitter.com/rdAQXdxuLy
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 7, 2023
ओवल के मैदान पर आमने-सामने हैं दोनों टीमें
वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए उतरी है. इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर रही. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दबसरे नंबर रही. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलता है.
ये भी पढ़ें-