WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले का आगाज हो चुका है. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम एक 76 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने में अहम भूमिका अदा की है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन अपना पहला विकेट 2 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के रूप में गंवा दिया. इसके बाद टीम को दूसरा झटका पहले सत्र का खेल खत्म होने से ठीक पहले डेविड वॉर्नर के रूप में लगा जो 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं लंच के ठीक बाद कंगारू टीम को तीसरा झटका मार्नश लाबुशेन के रूप में लगा. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड ने अलग ही अंदाज में खेलना शुरू किया.


हेड ने मैदान पर आने के साथ भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. इससे उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ से पूरी तरह दबाव हट गया. हेड ने दूसरे सत्र में ही अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया. ट्रेविस हेड की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे सत्र में 100 रनों की करीब बनाने में सफल रही.


अब तक ऐसा रहा है ट्रेविस हेड का करियर


ट्रेविस हेड के टेस्ट करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 37 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.67 के औसत से 3898 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है. हेड का टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 175 रन का है. इसके अलावा हेड टीम के लिए एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज की भूमिका भी अदा करते हैं और अब तक वह टेस्ट में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा