Axar Patel Run Out Mitchell Starc: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. पहले दिन सिर्फ 3 विकेट हासिल करने वाली टीम इंडिया ने एक ही सत्र में 4 विकेट हासिल कर लिए. इसमें ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल है. इसी बीच अक्षर पटेल ने भी अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर सभी का दिल जीता जो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम 402 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसी बीच बल्लेबाजी कर रहे मिचेल स्टार्क ने मिडऑफ की तरफ शॉट खेलते हुए एक रन लेने का प्रयास किया. इसी बीच वहां पर फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने गेंद की तरफ भागते हुए उसे सिर्फ एक हाथ से पकड़ा और हवा में डाइव लगाते हुए विकेट की तरफ फेंक दिया.


अक्षर पटेल का यह थ्रो काफी तेजी के साथ विकेट पर जा लगा और मिचेल स्टार्क रन पूरा करने में कामयाब नहीं हो सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना 7वां विकेट 104वें ओवर में फेंका था. अक्षर की इस फील्डिंग से गेंदबाज मोहम्मद सिराज से लेकर सभी भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. अक्षर मैदान को मैदान पर मोहम्मद शमी की जगह पर फील्डिंग करने का मौका मिला था, जो कुछ समय के लिए वापस ड्रेसिंग रूम के अंदर गए थे.






पहले सत्र में की भारतीय टीम ने वापसी


भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर खेलने उतरे थे. इसका उदाहरण ट्रेविस हेड के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान दिखा. जिनके खिलाफ लगातार शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल किया गया. हेड 163 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने. वहीं कंगारू टीम ने अपना 5वां विकेट ग्रीन के रूप में गंवाया जो 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ को 121 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. दूसरे दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना चुकी थी.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: पहले दिन विकेट को तरसे गेंदबाज तो रोहित शर्मा ने खोया आपा, लाइव मैच में खिलाड़ियों को दी गाली, वीडियो वायरल