WTC Final 2023: सुनील गावस्कर ने की आलोचना तो कोहली ने शेयर की पोस्ट, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Sunil Gavaskar: पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने WTC Final में विराट कोहली के आउट होने पर उनकी आलोचना की. इसके बाद कोहली ने ज़बरदस्त इंस्टा स्टोरी साझा की.
Sunil Gavaskar And Virat Kohli: भारतीय टीम को WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस फाइनल मुकाबले में भारत की ओर से काफी खराब बैटिंग देखने को मिली. 444 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया 234 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान विराट कोहली ने 49 रन बनाए. कोहली ऑफ साइड की गेंद पर आउट हुए, जिस पर पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने उनकी अलोचना की. इसके बाद कोहली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की.
रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने ऑफ साइड की गेंद पर विकेट गंवा दिया. कोहली के इस विकेट पर सुनील गावस्कर से सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “यह एक बुरा शॉट था, मेरा मतलब है कि आपको विराट कोहली से पूछना चाहिए कि उन्होंने कौन सा शॉट खेला क्योंकि यह ऑफ स्टंप के बाहर के बाहर का शॉट था.”
दिग्गज गावस्कर ने कहा, “हम इस बारे में बहुत बात करते हैं कि आप जानते हैं कि जब आप मैच जीतने जा रहे हैं, तो आपको जीतने के लिए एक लंबी पारी, एक शतक से बड़ी पारी की ज़रूरत होती है, लेकिन अगर आप ऑफ-स्टंप के बाहर इतनी दूर शॉट्स खेलते हैं तो आप शतक और पारी तक कैसे पहुंचेंगे.”
कोहली ने शेयर की ऐसी इंस्टाग्राम पोस्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच गंवाने और सुनील गावस्कर से आलोचना के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने Lao Tzu का उद्धरण (quote) साझा किया. इस में लिखा गया, “मौन महान शक्ति का स्रोत है” (Silence is the source of great strength).
Virat Kohli's Instagram story. pic.twitter.com/IOMyUeok8L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2023
बल्लेबाज़ों की गावस्कर ने लगाई क्लास
सुनील गावस्कर ने टीम के बल्लेबाज़ों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी आज खस्ताहाल थी. आज हमने जो देखा वह हास्यास्पद था. शॉट मेकिंग, हमने कल पुजारा से कुछ बहुत ही साधारण शॉट देखा और आज कुछ शॉट्स जो हमने देखे. आप जीत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? हम इस बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ एक सत्र भी नहीं खेल पाए जबकि आठ विकेट बाकी थे.
ये भी पढ़ें...