WTC Final 2023: क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम ने की बॉल टेम्परिंग? जानिए आखिर इस दावे के पीछे की क्या है पूरी सच्चाई
India vs Australia: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने WTC फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने कुछ सबूत भी दिए हैं.
WTC Final 2023, India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का एक बड़ा आरोप लगाया है. बासित अली के अनुसार कंगारू टीम ने 15वें ओवर के करीब गेंद के साथ छेड़छाड़ की और इसी कारण भारत ने अपने 2 अहम विकेट भी गंवा दिए. अली ने इसको लेकर भारतीय टीम, मैच ऑफिशियल और कॉमेंटेटर्स द्वारा नोटिस नहीं किए जाने को लेकर भी हैरानी जताई.
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुकाबले को लेकर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान 16 से 18 ओवरों के बीच गेंद से छेड़छाड़ के साफतौर पर सबूत मिलते हैं. पारी के 18वें ओवर में अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने गेंद का आकार बदलने के साथ इसे बदलने का फैसला किया. इसके बाद नई गेंद ले ली गई. यहीं से 30 पर 2 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने 71 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. क्या अम्पायर को यह सारी चीजें दिखाई नहीं देती.
अली ने आगे कहा कि मैं हैरान हूं. BCCI इतना बड़ा बोर्ड है और क्या वह इसे नहीं देख सकते? इससे जाहिर होता है कि आपका ध्यान क्रिकेट की तरफ है ही नहीं. आप सिर्फ भारत के फाइनल में पहुंचने से ही खुश हैं. 15-20 ओवरों के बाद कोई भी ड्यूक गेंद रिवर्स स्विंग नहीं होती और यह लगभग 40 ओवरों तक रहती है.
#balltampering crepe band to wipe the ball, umpire supervision needed while using any cloth to wipe the ball? pic.twitter.com/wM38i3ESF6
— SKV (@skvis45) June 10, 2023
पुजारा और कोहली के विकेट का किया जिक्र
अपने इस वीडियो में बासित अली ने चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट का जिक्र किया था. इसमें पुजारा जो गेंद को छोड़ने के दौरान बोल्ड हो गए. ग्रीन की इस गेंद पर साइन साइड पुजारा की तरफ थी और गेंद तेजी के साथ अंदर की तरफ आई. वहीं विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वह अचानक काफी तेजी के साथ बाउंस की थी.
यह भी पढ़ें...